2 महीने पहले से ही लाल किले पर स्टॉफ तैनात

उत्तर दिल्ली की एडिशनल DCP अनीता रॉय ने कहा 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए हमने लगभग 2 महीने पहले से ही लाल किले पर स्टॉफ तैनात कर दिया है। बाजारों में और चांदनी चौक पर नियमित चेकिंग चल रही है। 15 अगस्त के दिन पिछली बार की तरह इसबार भी 50% लोगों को ही अनुमति होगी ।

लाल किला 15 अगस्त तक बंद

देश की राजधानी दिल्ली स्थित लाल किला बुधवार सुबह से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के समापन तक बंद रहेगा. भारतीय पुरातत्व विभाग ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. विभाग ने बताया कि आम लोगों के लिए लाल किला 21 जुलाई से 15 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है. एएसआई ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि 15 अगस्त की तैयारियों के चलते लाल किले को बंद किया गया है.

एएसआई ने अपने आदेश में कहा,

‘भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक ने प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए 21 जुलाई की सुबह से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न होने तक लाल किले के अंदर प्रवेश को निषेध करने का निर्देश दिया है.’

Leave a comment