तीन मानव तस्‍कर हुए गिरफ्तार बिहार से दिल्‍ली 15 नाबालिग बच्‍चों की कर रहे थे तस्करी। मानव तस्‍कर इन बच्‍चों को काम दिलाने के बहाने बिहार के अलग-अलग जिलों से इन्हें दिल्‍ली ले जा रहे थे। तस्‍करों का कहना हैं की वह इन बच्‍चों को इनके परिजनों की रजामंदी के बाद ले जा रहे थे। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

महेन्‍द्र पाल सिंह गोरखपुर के क्राइम डा एसपी ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 370/5, बाल श्रम अधिनियम और 79 जेजे एक्‍ट के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्‍होंने बताया कि तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया वह 15 नाबालिग बच्‍चों की बिहार से दिल्‍ली कर रहे थे तस्करी।

एसपी ने बताया कि तीनों मानव तस्‍कर बिहार के रहने वाले थे और इनका नाम विक्रांत मंडल, सैयाज आलम और दीपक ऋषि हैं। तेनुआ टोल प्‍लाजा से क्राइम ब्रांच ने इन्हें गिरफ्तार किया है। मुखबीर के माध्‍यम से पुलिस को सूचना मिली। मुखबीर ने पुलिस को सूचना दि कि देर रात बिहार राज्‍य से कुछ नाबालिग बच्‍चों की तस्‍करी करके बस से दिल्‍ली ले जाया जा रहा है। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने सूचना मिलते ही तेनुआ टोल प्‍लाजा पर बस को रेस्‍क्‍यू किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment