दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. कॉल सेंटर के जरिए ठगी करने वाले गैंग के सरगना और मास्टरमाइंड समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) में चल रहे कॉल सेंटर से विशेष तौर पर अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया जाता था.

 

एक साल में 10 करोड़ की ठगी
आरोपियों द्वारा एक साल में करीब 10 करोड़ रुपए की ठगी का खुलासा हो चुका है. पुलिस अब गैंग में शामिल सभी लोगों की बारीकी से पड़ताल कर रही है. मास्टरमाइंड के गुनाहों की कुंडली खंगालने के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस को पूछताछ के दौरान कुछ और खुलासे होने की उम्मीद है.

 

दिल्ली पुलिस की विशेष टीम के मुताबिक इस गैंग के बारे में शिकायत मिली थी, जिसके बाद कड़ी दर कड़ी सबूत जुटाते हुए पुलिस ने सभी को कानूनी शिकंजे में लिया है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment