दिल्ली वालों के लिए खुशख़बरी, दिल्ली से मुंबई के लिए रोज़ ट्रेन को हारी झंडी, कल से टिकट चालू
दिल्ली से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस अब रोजाना चलेगी। कोरोना वायरस संक्रमण महामारी की दूसरी लहर के कारण इस विशेष राजधानी एक्सप्रेस को सप्ताह में चार दिन चलाया जा रहा था। अब संक्रमण के मामले कम होने पर इसे रोजाना चलाने का फैसला किया गया है। छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से यह एक जुलाई से और हजरत निजामुद्दीन से दो जुलाई से प्रतिदिन चलेगी।
भुवनेश्वर-नई दिल्ली के बीच आंशिक रद रहेंगीं ये राजधानी स्पेशल ट्रेनें
वहीं, भुवनेश्वर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नई दिल्ली से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस जुलाई में अलग-अलग तिथि को निरस्त रहेगी। भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी (02823 /02824)- भुवनेश्वर से दो, पांच, नौ व 12 जुलाई को तथा वापसी...