दिल्ली में रहने वाले कई इलाकों में लोगों को पानी की समस्या 7 सितंबर को होने वाली है इसको लेकर दिल्ली के जल बोर्ड ने नया नोटिफिकेशन अपने तरफ से जारी किया है. इस आर्टिकल में बताएं जा रहे उन तमाम इलाके के लोगों से जल बोर्ड का कहना है कि वह अपने घरों में पानी को सुरक्षित कर ले.

 

20 घंटे बंद रहेगा पानी सप्लाई.

7 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से लेकर 8 सितंबर के सुबह 6:00 बजे तक दिल्ली में ओखला मेंन और बारापूला ड्रेन के साथ-साथ साउथ दिल्ली और सराय काले खान के पास हो रहे इंटरकनेक्शन और वाटर सप्लाई पाइप रिपेयरिंग के वजह से दिल्ली वासियों को कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं मिलेगी.

Whatsapp Image 2022 09 06 At 06.45.09 पूरे दिल्ली के 32 इलाक़े में सुबह 10 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक नही मिलेगा पानी. मोहल्ला का लिस्ट जारी

इन इलाकों में है तो तुरंत स्टोर कर ले अपना पानी.

  1. Kailash Nagar,
  2. Sarai Kale Khan,
  3. Jal Vihar,
  4. Lajpat Nagar,
  5. Moolchand Hospital,
  6. Greater Kailash,
  7. Vasant Kunj,
  8. Devli,
  9. Ambedkar Nagar,
  10. Okhla,
  11. Kalkaji,
  12. Kalkaji Extn.
  13. Govindpuri,
  14. G.B. Pant Polytechnic,
  15. Shyam Nagar Colony,
  16. Okhla Sabzi Mandi,
  17. Amar Colony,
  18. Dakshinpuri,
  19. Panchsheel Park,
  20. Shahpur Jat,
  21. Kotla Mubarakpur,
  22. Sarita Vihar,
  23. Sidhartha Nagar,
  24. Apollo,
  25. G.K. North,
  26. Malviya Nagar,
  27. Deer Park,
  28. Gitanjali,
  29. Sri Niwaspuri,
  30. G.K. South,
  31. Chhatarpur,
  32. NDMC के इलाक़े

 

पानी सप्लाई के लिए ज़रूरी मोबाइल नम्बर

अगर लोगों को जरूरत पड़े तो उसके लिए जल बोर्ड के तरफ से वाटर टैंकर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और उसके लिए निम्नलिखित संपर्क सूत्रों को जारी किया गया है जिसके जरिए लोग वाटर टैंकर के सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

Image

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com