भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कुछ अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जिसके चलते उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 40 और स्पेशल ट्रेन (Special Trains) चलाने की अनाउंसमेंट कर दी है.

 

इसमें राजधानी, दुरंतो और शताब्दी (Rajdhani, Duronto and Shatabdi Express) जैसी ट्रेन भी होंगी. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल, नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल और श्री माता वेष्णों देवी कटरा-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल को 15 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा. खबर के मुताबिक, उत्तर रेलवे 16 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस स्पेशल और 17 अक्टूबर से हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस युवा एक्सप्रेस स्पेशल की सेवाएं भी शुरू करने जा रहा है. नई ट्रेनों की पूरी लिस्ट आप यहां चेक कर सकते हैं.

 

12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच शुरु होने वाली ट्रेनें

  1. 02505- डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल- 12 अक्टूबर05159- छपरा-दुर्ग स्पेशल- 13 अक्टूबर
  2. 05160- दुर्ग-छपरा स्पेशल- 13 अक्टूबर
  3. 02264- हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल- 15 अक्टूबर
  4. 02461- श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल- 15 अक्टूबर
  5. 02017- नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल- 15 अक्टूबर
  6. 02018- देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल- 15 अक्टूबर
  7. 02011- नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल- 15 अक्टूबर
  8. 02012- कालका-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल- 15 अक्टूबर
  9. 02171- लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एसी एक्सप्रेस स्पेशल- 15 अक्टूबर
  10. 02506- नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी स्पेशल- 15 अक्टूबर
  11. 02503- डिब्रुगढ़- नई दिलल्ली राजधानी स्पेशल- 15 अक्टूबर
  12. 09305- डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या स्पेशल- 15 अक्टूबर

 

16 अक्टूबर से शुरु होने वाली ट्रेन

  1. 02263- पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल- 16 अक्टूबर से.
  2. 02461- नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एसी एक्सप्रेस स्पेशल- 16 अक्टूबर
  3. 02029- नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल- 16 अक्टूबर
  4. 02030- अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल- 16 अक्टूबर
  5. 02493- हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी स्पेशल- 16 अक्टूबर
  6. 09047- बांद्रा टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस स्पेशल- 16 अक्टूबर
  7. 02172- हरिद्वार-लोकमान्य तिलक एसी एक्सप्रेस स्पेशल- 16 अक्टूबर

17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच शुरु होने वाली ट्रेनें

  1. 09048- हजरत निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनस युवा एक्स्प्रेस स्पेशल- 17 अक्टूबर
  2. 02121- लोकमान्य तिलक-लखनऊ एसी एक्सप्रेस स्पेशल- 17 अक्टूबर
  3. 02025- नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस स्पेशल- 17 अक्टूबर
  4. 09063- उधना-दानापुर स्पेशल- 17 अक्टूबर
  5. 09021- बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ स्पेशल- 17 अक्टूबर
  6. 02813- भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल दुरंतो स्पेशल- 17 अक्टूबर
  7. 02494- पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी स्पेशल- 18 अक्टूबर
  8. 09022- लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल- 18 अक्टूबर
  9. 09306- कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल- 18 अक्टूबर
  10. 09064- दानापुर-उधना स्पेशल- 18 अक्टूबर

Delhi Trains ✅ और रेलवे ने चला दिया दिल्ली से 45 और ट्रेन, तारीख़ के हिसाब से देख लीजिए ट्रेनो की लिस्ट, बूकिंग चालू

19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच शुरु होने वाली ट्रेनें

  1. 02122- लखनऊ-लोकमान्य तिलक एसी एक्स्प्रेस स्पेशल- 19 अक्टूबर
  2. 02814- आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर दुरंतो स्पेशल- 19 अक्टूबर
  3. 02026- अमृतसर-नागपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल- 19 अक्टूबर
  4. 02504- नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी स्पेशल- 20 अक्टूबर
  5. 09111- वलसाड़-हरिद्वार स्पेशल- 20 अक्टूबर
  6. 09103- वडोदरा-वाराणसी सुपरफास्ट स्पेशल- 21 अक्टूबर
  7. 02209- भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो स्पेशल- 21 अक्टूबर
  8. 09112- हरिद्वार-वलसाड़ स्पेशल- 21 अक्टूबर
  9. 02210- नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो स्पेशल- 22 अक्टूबर
  10. 09104- वाराणसी-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल- 23 अक्टूबर

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com