दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मार्च के महीने में ही कोरोना मामले दुबारा तेजी से बढऩे लगे हैं। बीते 24 घंटे की ही अगर बात करें, तो रिपोर्ट के मुताबिक 900 नए संक्रमित सामने आए है।

वहीं संक्रमितों में से 1591 लोग ठीक हुए हैं जबकि 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कुल संक्रिमतों की संख्या 6,07,611 तक पहुंच गई है जिसमें 6,42,066 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 11016 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त दिल्ली में 7429 सक्रिय मामले हैं.

बीते 24 घंटे में कुल 28618 आरटीपीसीआर टैस्ट 8139 रैपिड एंटीजन टैस्ट हुए हैं। दिल्ली में अब तक पाॅजिटिव रेट 4.55 फीसदी रहा है।

Leave a comment