दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन जलभराव ने बुरा हाल कर दिया है। शुक्रवार देर रात से कभी तेज तो कभी मध्यम स्तर की बारिश के चलते पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शनिवार सुबह 9 बजे के आसपास दिल्ली एयरपोर्ट के टी-3 टर्मिनल जलभराव से वहां पर तालाब जैसा नजारा हो गया। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर भी बारिश का पानी भर गया। यह अलग बात है कि दिल्ली एयरपोर्ट ने कुछ देर बाद वीडियो जारी कर सबकुछ सामान्य होने का दावा किया है। एयरपोर्ट द्वारा जारी इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वहां पर स्थिति सामान्य है और जलभराव की स्थिति दूर हो गई है।

तालाब जैसा नजर आया दिल्ली एयरपोर्ट

दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे के पास पानी भरने से वहां की स्थिति तालाब जैसी हो गई, जबकि एयरपोर्ट के भीतर भी पानी भरने वहां का नजारा भी कुछ ऐसा ही था। कहा जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के भीतर तक पानी भर गया। इसके चलते एयरपोर्ट में प्रवेश कर रहे यात्रियों को जलभराव के बीच किसी तरह पानी से बचते बचाते जाते देखा गया।

डायरवर्ट की गई कई उड़ानें

इससे पहले सूचना मिली थी कि दिल्ली एयरपोर्ट परिसर में पानी भर गया है। रने-वे पर भी पानी भरा हुआ है, जिसके चलते कई फ्लाइट रद कर दी गई हैं। इस बाबत दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि असुविधा के लिए खेद है। अचानक हुई भारी बारिश के कारण कुछ देर के लिए परिसर में जलभराव हो गया। फिलहाल समस्या दूर हो गई है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण चार घरेलू उड़ानें और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान दिल्ली से जयपुर और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट की गई है।

Jcindia दिल्ली के इन इलाक़ों और रास्तों में ना जाए गाड़ी लेकर, लगा हैं बहुत पानी, सड़क हैं भरा हुआ, मोहल्लों की भी लिस्ट

 

सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी

वहीं, लगातार जारी बारिश के चलते आलम यह है कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के साथ फरीदाबाद में भी जगह-जगह हुए जलभरा के चलते ट्रैफिक जाम है। सड़क पर वाहनों की गति धीमी हो गई है।

शनिवार सुबह से चल रही बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के निचले इलाकों मसलन पुरानी दिल्ली के साथ-साथ आइटीओ, राजघाट, धौलाकुआं, मिंटो ब्रिज, आजाद मार्केट, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कई जगहों पर जलभराव है।

 

इन इलाक़ों में अभी ना जाए.

  • आइटीओ
  • प्रगति मैदान
  • डीएनडी फ्लाइ-वे
  • मोती बाग
  • आईएनए
  • धौलाकुआं
  • एम्स फलाइओवर
  • आश्रम
  • लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास
  • लाला लाजपत राय मार्ग
  • मूलचंद बस स्टैंड
  • एम्स फ्लाई ओवर के पास
  • अरविंदो मार्ग
  • जंगपुरा मेट्रो के पास
  • एम्स से मूलचंद
  • रिंग रोड मूलचंद के पास रेड लाइट पर

वाहन चालकों के लिए दिल्ली यातायात पुलिस की एडवायजरी

 

  • एनएच 48 पर गुरुग्राम/परेड रोड क्रासिंग के पास जलभराव हो गया है। ऐसे में धौला कुआं से गुरुग्राम जाने वाले वाहन सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। दिल्ली यातायात पुलिस का सुझाव है कि इस रास्ते का इस्तेमाल करने से परहेज करें।
  • नजफगढ़ से नांगलोई जाते हुए बापरोला गांव के तालाब का पानी रोड पर आ गया है, जिसे हटाने का काम चल रहा है, यातायात 1 लेन में चल रहा है। कृपया इस मार्ग के प्रयोग से बचें।

 

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com