पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में कल को पेयजल आपूर्ति प्रभावति रहेगी। दरअसल दिल्ली जल बोर्ड सोनिया विहार डब्ल्यूटीपी के सामने नानकसर गुरुद्वारा के पास रैनीवेल-नंबर दो वजीराबाद रोड पर नव निर्मित फिलिंग पॉइंट्स को पानी उपलब्ध कराने के लिए 1200 मिमी व्यास ताहिरपुर राइजिंग मेन में 80 मिमी व्यास का बोर करेगा।

इस कारण सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक गामड़ी गांव, यमुना विहार, भजनपुरा, उत्तर और पश्चिम घोंडा, मौजपुर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, नंद नगरी, सुंदर नगरी, मंडोली, सबोली, हर्ष विहार आदि इलाकों के निवासियों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ेगा। उनकी इस समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के टैंकरों की व्यवस्था की है। लिहाजा पानी की कमी होने पर वे टैंकर मंगा सकते है।

 

Image

 

All residents are advised to store sufficient quantity of water in advance as per their requirement and also it has been directed that in all the affected areas water tankers will be supplying emergency water. To get water anyone can dial 1916 which is toll-free.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com