भारत में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, इस दिशा में आगे बढ़ते हुए आज दिल्ली परिवहन विभाग ने वैध पीयूसी प्रमाण पत्र के बिना वाहनों के खिलाफ पेट्रोल पंपों पर एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत अगर आपके पास वैध पीयूसी प्रमाणपत्र नहीं है, तो आपका ई-चालान जारी किया जाएगा।

Delhi Police 1 E1634647087526 पूरे दिल्ली में पेट्रोल पम्प समेत चौराहे पर 2500 की टीम हुई तैनात, चलान कटना तय, 100 जगह कटना शुरू

प्रदूषण पर लगाम लगाएगा नया अभियान

जानकारी के लिए बता दें, वाहनों के धुएं से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग ने बिना वैध पीयूसी सर्टिफिकेट चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, और पेट्रोल पंप ऐसे वाहनों पर नजर रखने का सबसे आसान तरीका है। परिवहन विभाग के डीसी अनुज भारती ने बताया कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए इस अभियान को शुरू किया है, कि सभी वाहन प्रदूषण उत्सर्जन मानक का पालन कर रहे हैं। यदि पीयूसी प्रमाणपत्र अमान्य/समाप्त पाया जाता है तो ऐसे में हम ई-चालान भेजेंगे।

Dpt Challan For Puc E1634647147398 पूरे दिल्ली में पेट्रोल पम्प समेत चौराहे पर 2500 की टीम हुई तैनात, चलान कटना तय, 100 जगह कटना शुरू

दिल्ली के 100 ट्रैफिक जंक्शनों पर तैनात होंगे लोग

इस अभियान के दौरान राजधानी दिल्ली के 100 ट्रैफिक जंक्शनों पर सुबह 8 से दोपहर 2 बजे और दोपहर 2 से 8 बजे की दो शिफ्टों में 2,500 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को तैनात किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, ये सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपीलों की जानकारी देने वाले पर्चे भी बांटेंगे। वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हाल ही में बताया था कि यदि लोग ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ियां बंद करने के नियम का पालन शुरू कर दें तो भी प्रदूषण 13-20 प्रतिशत तक कम हो सकता है।

 

दिल्ली परिवहन विभाग के अनुसार, राजधानी में अभी तक करीब 18 लाख वाहनों के पास पीयूसी प्रमाणपत्र नहीं हैं। विभाग ने 13 लाख वाहन मालिकों को पीयूसी प्रमाणपत्र बनवाने के लिए नोटिस भी भेजे हैं। परिवहन विभाग अधिकारी ने कहा कि वाहन मालिकों के मोबाइल नंबर पर भेजा गया संदेश केवल उन्हें जागरूक करने के लिए है। जो पीयूसी नहीं बनवाएं है तो इसे बनवा लें। जिन्होंने बनवा लिया है वे मैसेज को नजरअंदाज करें।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com