दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही कमजोर मोबाइल नेटवर्क की समस्या से निजात मिलने वाली है। दरअसल मेट्रो के 29 भूमिगत स्टेशनों पर मोबाइल कनेक्टिविटी को अपग्रेड किया जा रहा है। इससे यात्रियों को सफर के दौरान मोबाइल पर बातचीत या ऑनलाइन काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी। टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) के सहयोग दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से नेटवर्क अपग्रेडेेशन का काम साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

 

डीएमआरसी और टीसीआईएल की टीमें सभी भूमिगत स्टेशनों का सर्वेक्षण कर रही हैं। अमूमन, रात में यह कार्य किए जा रहे हैं, ताकि यात्री सेवाओं में दिक्कत न आए। इसके तहत टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं से संबंधित बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने के साथ ही सिग्नल की तीव्रता बढ़ाई जाएगी ताकि मोबाइल कनेक्टिविटी और बेहतर हो सके। नेटवर्क अपग्रेडेशन से पहले येलो, ब्लू और वॉयलेट लाइन के भूमिगत स्टेशन स्टेशनों पर मौजूदा हालात का जायजा लिया जा रहा है।

 

इन पर स्टेशनों पर होगी सुविधा

येलो लाइन:  गुरु तेग बहादुर, विश्वविद्यालय, विधानसभा, सिविल लाइंस, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जोरबाग, आईएनए, एम्स, ग्रीन पार्क, हौज खास, मालवीय नगर, साकेत।

ब्लू लाइन: बाराखंभा रोड, मंडी हाउस, द्वारका सेक्टर-21

वॉयलेट लाइन: मंडी हाउस, जनपथ, केंद्रीय सचिवालय, खान मार्केट, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, जंगपुरा स्टेशन।

 

एनसीएमसी से पहले नेटवर्क में किया जा रहा है सुधार

अगले साल सभी मेट्रो स्टेशन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) लागू होने से पहले नेटवर्क को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को और बेहतर सेवाएं मिल सकें। येलो लाइन पर दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में वाई-फाई की सुविधा शुरू की है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पहले से ही यह सुविधा है। अब भूमिगत स्टेशनों पर भी नेटवर्क में सुधार होने से यात्रियों की सहूलियतें और बढ़ जाएंगी।

 

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com