Used MARUTI SUZUKI SWIFT & WAGON R Price In Delhi/Faridabad: भारत में पुरानी गाड़ियों (Used Cars) का बड़ा बाजार है. लोग बड़ी संख्या में पुरानी गाड़ियां खरीदते और बेचते हैं. इसके अलावा कई बड़ी-बड़ी कंपनियां भी पुरानी गाड़ियों में डील कर रही हैं. महिंद्रा ग्रुप की महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस भी इनमें से एक है. हमने जब महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट चेक की तो हम कि वहां एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट (MARUTI SUZUKI SWIFT) सिर्फ 2.1 लाख रुपये में लिस्टेड हैं और एक वैगनआर (MARUTI SUZUKI WAGON R) मात्र 1.75 लाख रुपये में लिस्टेड है.

 

स्विफ्ट और वैगनआर
यह 2010 MARUTI SUZUKI SWIFT VXI मॉडल है. यह कार कुल 70000 किलोमीटर चली है. कार ऑरेंज रंग की है और पेट्रोल का इंजन है. यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है. कार अभी फर्स्ट ओनर है और फरीदाबाद में मौजूद है. इसकी कीमत 2.1 लाख रुपये दर्ज की गई है.

Old Maruti Last Chance: 2 लाख रुपये में मारुति स्विफ्ट और 1.75 लाख में मिल रही वैगनआर, ख़त्म हो रहा पुराना स्टॉक

यहां एक मारुति सुजुकी वैगनआर भी लिस्टेड है. यह 2009 MARUTI SUZUKI WAGON R LXI O मॉडल है. इसकी कीमत 1.75 लाख रुपये है. यह कार दिल्ली में है. पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन कार है. इसका रंज सिल्वर है. यह कारें हमने 19 दिसंबर की सुबह देखीं.

 

टाटा नेक्सन
17 दिसंबर को हमने एक टाटा नेक्सन भी देखी थी. यह कार टाटा नेक्सन की एक्सएम (2018 TATA NEXON XM) वेरिएंट थी. मौजूदा वक्त में नई टाटा नेक्सन एक्सएम की कीमत करीब 830000 रुपये एक्स शोरूम है, जो ऑन रोड आते-आते 10 लाख के करीब पहुंच जाती है. लेकिन पुरानी कार होने की वजह से इस कार की कीमत वेबसाइट पर 655000 रुपये लिखी गई.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com