बदल रहा है प्रगति मैदान से गुजरने का सफर का तरीका और सुलभता. अक्सर जाम में रहने वाला प्रगति मैदान मिला का दिल्ली से उत्तर प्रदेश और हरियाणा दोनों जाने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता है.

प्रगति मैदान से 1.2 किलोमीटर का लंबा अंडरपास और इसके साथ ही था अंडरपास आईटीओ इलाके को जाम से मुक्त करेंगे.

 

चार अंडर पास मथुरा रोड के लिए हैं.

मथुरा रोड पर आईटीओ डब्लू पॉइंट से लेकर डीपीएस स्कूल तक करीब 3 किलोमीटर मार्ग पर अब कोई सिग्नल नहीं होगा. और मौजूदा अच्छे लाल पत्तियां बंद हो जाएंगी. एक रिंग रोड और भैरव मार्ग के लिए अंडरपास है.

अंडरपास प्रगति मैदान के नीचे नीचे से गुजर जाती है जो कि पुराना किला रोड से होते हुए प्रगति पावर स्टेशन के पास रिंग रोड पर मिल रही है इससे ट्रैफिक जाम लगभग खत्म हो जाएगा. अशोक रोड मंडी हाउस की ओर से आईटीओ होकर जमुनापार आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए यह सुरंग नया वरदान साबित होगा.

 

दो अंडर पास तैयार हो गया.

जिस मथुरा रोड के चार अंडरपास की बात कर रहे हैं उसमें से एक सुंदर नगर और एक काका नगर के लिए तैयार हो चुका है. मटका पीर का बचा हुआ काम भी अगले 3 सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा और इसके साथ ही अंतिम चौथा सुप्रीम कोर्ट अंडर पास भी तैयार हो जाएगा जिसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री करेंगे.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com