होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने मई महीने में अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंड का ऐलान किया है। कंपनी ने इस महीने में कार की बिक्री को बिक्री को बढाने के लिए 33,158 रुपये तक के लाभ देने की घोषणा की है। कंपनी का यह ऑफर 31 मई 2022 तक या स्टॉक समाप्त होने तक लागू है।

 

Honda Jazz

Honda Jazz पर सबसे ज्यादा 33,158 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 12,158 रुपये तक की एफओसी एक्सेसरीज शामिल हैं। इसके अलावा कार एक्सचेंज पर 5,000 रुपये की छूट, 7,000 रुपये का कार एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस इसमें शामिल है। इसके अलावा कंपनी 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।

 

Honda City (fifth-generation)

होंडा सिटी पर 30,396 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं। इसमें 5,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 5,396 रुपये तक की मुफ्त (एफओसी) एक्सेसरीज शामिल हैं। आप एक्सचेंज पर 5,000 रुपये की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा होंडा ग्राहक 5,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस और 7,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही कंपनी 8,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दे रही है।

 

Honda WR-V

होंडा डब्ल्यूआर-वी पर 26,000 रुपये तक के बेनिफिट कंपनी दे रही है। इसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। होंडा के मौजूदा ग्राहक 5,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस और 7,000 रुपये के होंडा कार एक्सचेंज बोनस का लाभ भी उठा सकते हैं।

Honda City (fourth-generation)

कंपनी फोर्थ जनरेशन होंडा सिटी पर भी 20,000 रुपये तक के लाभ दे रही है। होंडा ग्राहक 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 7,000 रुपये के होंडा कार एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं। साथ ही ग्राहक इस महीने 8,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी इसपर ले सकते है।

Honda Amaze

Honda Amaze पर सबसे कम 9,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। इसमें 5,000 रुपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इस मॉडल पर एक्सचेंज बोनस नही दिया जा रहा है.

 

 

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com