केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखकर सड़कों का जाल बिछाने व पुल निर्माण के लिए प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद को कई प्रस्ताव भेजे हैं। इनमें फुट ओवरब्रिज, आरओबी और कने¨क्टग मार्ग बनाने के प्रस्ताव हैं।

 

राज्यमंत्री वीके सिंह ने बताया कि लोगों की मांग पर इनके निर्माण के प्रस्ताव भेजे गए हैं। जल्द ही इनका सर्वे, लागत तैयार करने और निर्माण एजेंसी फाइनल होगी। धौलाना समेत जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में सांसद निधि से वर्ष 2022-23 में 140 सड़कों का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण भी किया जाएगा। इनका प्रस्ताव भी भेजा गया है। इनमें डासना से इकला इनायतपुर मार्ग का चौड़ीकरण, एनएच-9 से इनायतपुर तिमोही तक कल्दा रजवाहे की पटरी पर चौड़ीकरण का कार्य,जलालाबाद से वाया नूरपुर निगरावटी चौराहे तक सड़क निर्माण और समयपुर से वाया नाहल डासना जेल तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव शामिल है।

 

 

इन जगहों पर आरयूबी व आरओबी बनाने का भेजा गया प्रस्ताव:

  • गाजियाबाद-मेरठ रेलवे लाइन मैनापुर,
  • बापूधाम,
  • हिसाली,
  • आर्डिनेंस फैक्ट्री देधा गांव,
  • मेरठ रोड पर कृषि भूमि पर और
  • ब्रिज विहार साहिबाबाद में नई दिल्ली-गाजियाबाद रेलवे लाइन पर रेलवे अंडरब्रिज।
  • सीकरी और भोजपुर में रेलवे ओवरब्रिज

 

हापुड़ में इन स्थानों पर आरयूबी निर्माण का भेजा गया प्रस्ताव:

  • हसुपुर,
  • राजपुर रोड,
  • शकरपुर,
  • मलकपुर,
  • श्यामनगर,
  • श्यामनगर
  • एचपीडीए कालोनी,
  • अच्छेजा गांव,
  • बडौदा गांव।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com