गाड़ी का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस महंगा, आज से बैंक के चार्ज बढ़ने सहित ये 5 बदलाव होंगे लागू : जैसे की हम सब जानते आज से जून का महाना शुरू हो गया है और कई हिस्सों में इस महीने में मानसून की आहट सुनाई देने लगती है।

इस साल ये महीना आर्थिक मोर्चे पर भी कई बदलावों होने वाले हैं, जिनके बारे में जानना आपके लिए बहूत जरूरी है। इन बदलावों के लागू होने से आपके कई फायनांशियल कामों का तरीका बदल जाएगा. यहां हम आपके 5 ऐसे फायनांशियल बदलावों के बारे में बता रहे हैं जो आपके जीवन में महत्त्व रखते हैं.

 

1. थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम:.

थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम: आज से महंगा होने वाला है क्योंकि सरकार ने अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर वाहन बीमा के प्रीमियम में इजाफा कर दिया है. एक हजार सीसी क्षमता इंजन वाली प्राइवेट कारों के लिए प्रीमियम 2072 रुपये के मुकाबले अब 2094 रुपये होगा. 1000 से 1500 सीसी इंजन की निजी कारों के लिए प्रीमियम 3221 रुपये के बजाय अब 3416 रुपये होगा. हालांकि 1500 से ज्यादा सीसी की निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा के प्रीमियम में मामूली कमी की गई है और यह 7897 रुपये से घटकर 7890 रुपये हो जाएगा. इसी प्रकार 150 से 350 सीसी तक के दो पहिया वाहनों का प्रीमियम 1366 रुपये होगा. जबकि 350 से अधिक सीसी के दोपहिया वाहन के लिए यह दर 2804 रुपये होगी.

 

 

2. आज से महंगी हुई SBI के होम लोन की EMI

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक आज से होम लोन की ईएमआई महंगी करने जा रहा है. एसबीआई ने अपने होम लोन से जुड़े एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) में 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी कर 7.05 फीसदी कर दिया है, जबकि रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 6.65 फीसदी + सीआरपी होगा. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई ब्याज दरें एक जून, 2022 से लागू होंगी.

 

3. Axis Bank ने अपने बचत खाते के शुल्क में किया बदलाव

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने बैंक खातों के कम से कम अकाउंट बैलेंस की लिमिट को बढ़ा दिया है. ईजी सेंविग और सैलरी जैसे सेविंग खातों में कम से कम अकाउंट बैलेंस रखने की सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया है, या फिर 1 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट रखना होगा. इसके अलावा लिबर्टी सेविंग अकाउंट में न्यूनतम अकाउंट बैलेंस सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है।

 

4. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बढ़ाये चार्जेज

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने आधार से पेमेंट करने पर चार्जेज में इजाफा कर दिया है जो 15 जून से लागू होंगे. अब से आधार के जरिए पहले तीन पेमेंट ही मुफ्त होंगे और इसके बाद चार्ज लगाये जाएंगे इसके बाद हरेक कैश विड्रॉल और कैश डिपॉजिट पर 20 रुपये चार्ज+जीएसटी लगाया जाएगा. पहले तीन पेमेंट के बाद हरेक मिनी स्टेटमेंट पर भी 5 रुपये+जीएसटी चार्ज लागू होगा.

 

5. गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण आज से

1 जून यानी आज से देश के 288 जिलों में सोने की गहनों की हॉलमार्किंग के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. इनमें से 256 पहले से घोषित हैं जबकि 32 नए जिलों को शामिल किया गया है. आज से देश के कुल 288 जिलों में 14, 18, 20, 22, 23, 24 कैलेट के सोने की ज्वैलरी हॉलमार्किंग के साथ बेची जाएगी. इन 288 जिलों में केवल 14,18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के ही सोने की ज्वैलरी बेची जाएगी और इन पर हालमार्किंग मेंडेटरी होगी

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com