अगर आप भी जमीन/प्लाट पर घर बनवाने की सोच रहे हैं तो यह बेहतरीन मौका है, क्योंकि निर्माण सामग्री की कीमतों में लगातार कमी आने के बाद इनमें इजाफा होने की बात सामने आ रही है।

 

यह अलग बात है कि पिछले कुछ दिनों से बार (सरिया) की कीमतों में इजाफा होना फिर से शुरू हो गया है। ऐसे घर बनवाने वालों के पास सस्ते रेट में निर्माण में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को खरीदने का बेहद कम समय बचा है, क्योंकि कहा जा रहा है कि निर्माण सामग्री के दामों में एक बार फिर इजाफा होना शुरू हो सकता है।

जानकारों की मानें तो फिलहाल मार्च-अप्रैल की तुलना में भवन निर्माण सामग्री की कीमतें कम हैं, ऐसे में जरूरतमंद लोग घर बनवाने के लिए खरीदारी कर लें वरना आने वाले समय में मांग बढ़ने के बाद कीमतों में इजाफा होना तय है।  दरअसल, पिछले कुछ समय से निर्माण सामग्री की मांग बढ़ी है, जिससे इनके दामों में इजाफा होने का खतरा भी है।

सरिये की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू

जानकारों की मानें तो सीमेंट, ईंट और सरिये के दामों में इजाफा होने लगे तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि निर्माण सामग्री की मांग बढ़ने लगी है। ऐसे में बाजार की अवधारणा के अनुसार इनकी कीमतों बढ़ सकती हैं। मार्च में कुछ जगहों पर सरिये का भाव 85 हजार रुपये टन तक पहुंच गया था। अभी यह शहर के हिसाब से 46,300 रुपये से लेकर 57,000 रुपये प्रति टन तक के भाव में मिल रहा है।

जून महीने में ही सरिये कीमतों में दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में 3000 रुपये प्रति टन तक कीमत बढ़ चुकी है। सरिया की कीमतें 1000 तक बढ़ी है, जबकि सीमेंट के दाम में भी 10-15 रुपये प्रति बोरी तक बढ़ी हैं। बावजूद इसके सरिया की कीमतें 50 हजार रुपये प्रति क्विंटल के नीचे के स्तर पर ही हैं।

 

सीमेंट के दाम भी बढ़े

सरिये की तरह सीमेंट की कीमतें भी बढ़ रही हैं। पिछले कुछ दिनों के दौरान ही सीमेंट के दामों में 10-20 रुपये प्रति बोरी दाम बढ़ चुके हैं। बावजूद इसके ये कीमतें मार्च-अप्रैल की तुलना में अब भी कम हैं।  यहां पर बता दें कि निर्माण सामग्री की कीमतें मार्च-अप्रैल में चरम पर थीं, लेकिन इसके बाद इनमें गिरावट आई। वहीं, एक बार फिर इनकी कीमतों में इजाफा शुरू हो गया है।

ईंट के दामों में भी गिरावट

यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में ईंट की कीमतें 5 रुपये प्रति किलो घटकर 70 रुपये प्रति किलो हो गई है। सीमेंट में प्रति बोरी 20 रुपये की राहत है। हालांकि बालू और गिट्टी के दाम बढ़ गए हैं। वहीं, बार (सीमेंट) की कीमत 85 रुपये प्रति किलो थी। वहीं, पिछले एक पखवाड़े के दौारन इसमें 10 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई थी। पंद्रह दिनों के भीतर बार की कीमत में 15 रुपये प्रति किलो की कमी आई है।

 

बताया जा रहा है कि कच्चे माल के निर्यात पर प्रतिबंध और घरेलू दरों में कमी ने बार को नरम कर दिया है। आपको बता दें कि ईंट की कीमत में 500 रुपये प्रति ट्राली की बढ़ोतरी की गई है।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com