दिल्ली गुड़गांव के आसपास से चंडीगढ़ तक जाने के लिए सफ़र अब और शानदार तथा आसान हो गया है. इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 6 लेन का एक्सप्रेस वे तैयार कर लिया गया है. यह एक्सप्रेसवे हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे का हिस्सा है जो कुरुक्षेत्र से शुरू होकर नारनौल तक जाती है.

  • एक्सप्रेस वे को चालू करने के लिए अब एनएचएआई के साथ-साथ केंद्र सरकार से मंजूरी मांगी गई है।
  • जुलाई माह में प्रदेश निवासियों को इस एक्सप्रेस वे की सुविधा मुहैया हो जाएगी।

 

227 KM का ExpressWay और 100 होगा स्पीड

आपको बताते चले की 227 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य ट्रांस हरियाणा ग्रीन फील्ड परियोजना भारतमाला के तहत इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ है। इस एक्सप्रेस-वे पर विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाई हैं। वाहनों की 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड लिमिट निर्धारित की गई है जबकि भारी वाहनों की 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड निर्धारित की गई है।

 

अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल व जींद को होगा फायदा, कम समय में पूरा होगा सफर

नेशनल हाईवे-152 डी से कई जिलों को फायदा होगा। दक्षिण हरियाणा के जिलों नारनौल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी के लोगों के चंडीगढ़ पहुंचना काफी आसान होगा और कम समय में ही अपना सफर पूरा कर सकेंगे। इसी तरह से अम्बाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, आदि जिलों के लोगों के लिए दक्षिण हरियाणा के जिलों में आना-जाना और आसान हो जाएगा। इस नेशनल हाईवे की बड़ी खास बात ये है कि ये प्रदेश के किसी शहर को टच नहीं करेगा।

 

14 एंट्री व एग्जिट पाॅइंट, वहीं पर देना होगा टोल

नेशनल हाईवे 152-डी पर जाने के लिए कुल 14 एंट्री व एग्जिट पाॅइंट बनाए हैं। ये एंट्री व एग्जिट पाॅइंट 7 नेशनल हाईवे व 7 स्टेट हाईवे पर बनाए हैं। बीच में कहीं पर भी वाहन रोककर टोल नहीं देना पड़ेगा। हाईवे के नीचे सर्विस लेन पर जहां एंट्री-एग्जिट पाॅइंट बनाए हैं वहीं पर टोल टोक्स देना पड़ेगा। इस से वाहन चालकों को परेशानी नहीं होगी और समय भी बचेगा।

 

ये रहेंगे एंट्री व एग्जिट पाॅइंट

  • गंगहेड़ी के पास नेशनल हाईवे हिसार-चंडीगढ़ रोड से स्टार्ट डी पाॅइंट
  • थानेसर-पिहोवा रोड स्टेट हाईवे 06
  • ढांड-करनाल-पटियाला रोड स्टेट हाईवे 33
  • पूंडरी के समीप कैथल-करनाल स्टेट हाईवे 08
  • असंध-कैथल रोड स्टेट हाईवे 11
  • करनाल-असंध-जींद नेशनल हाईवे-709ए
  • सफीदो-जींद रोड स्टेट हाईवे 16
  • जींद-गोहाना ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे
  • जींद-रोहतक नेशनल हाईवे जुलाना के समीप
  • गोहाना-महम रोड रोड स्टेट हाईवे 16
  • रोहतक-हिसार नेशनल हाईवे 9
  • रोहतक-भिवानी नेशनल हाईवे 709
  • समसपुर-चरखीदादरी नेशनल हाईवे 334 बी
  • अटेली-महेंद्रगढ़ स्टेट हाईवे

 

र एक किलोमीटर पर सीसीटीवी, 1033 पर कॉल करने पर मिलेगी मदद

ये एक्सप्रेस वे पूरी तरह से सुरक्षित होगा इंटियार कॉरिडर में रहेगा। हाईवे पर प्रत्येक एक किलोमीटर पर सीसीटीवी लगाए हैं। कोई भी दुर्घटना होने पर तुरंत रिस्पांस मिलेगा। 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती रहेगी और 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा मुहैया रहेगी। यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा होने पर 1033 पर फोन करके मदद ली जा सकती है।

 

ट्रामा सेंटर से लेकर ढाबे तक की सुविधा

नेशनल हाईवे 152 डी पर वाहन चालकों के लिए कई जगहों पर ढाबे व रेस्टोरेंट की भी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसके लिए ट्रामा सेंटर की सुविधा मुहैया करवाई गई है।

 

हाईवे पर हर 10 किलोमीटर पर राडार सिस्टम

ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए 152 डी पर हर 10 किलोमीटर पर राडार सिस्टम लगाया है। किसी प्रकार का ट्रैफिक नियम ताेड़ने पर ऑनलाइन वाहन का चालान कटकर मालिक के पास पहुंचेगा।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com