दिल्ली से जयपुर (राजस्थान) का सफर ट्रेन के जरिये मात्र दो घंटे में तय होगा। लोगों को यह तोहफा अगले कुछ महीनों में (साल के अंत तक) मिलने जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली और जयपुर के रेल रूट पर ऑटोमैटिक सिगलन प्रणाली (automatic signalling system) का काम पूरा कर लिया गया है।

Delhi Katra Train दिल्ली - जयपुर हुआ Highspeed Track, मात्र 2 घंटे में पहुचेंगे दोनो शहर, 160 के स्पीड से चलेगी ट्रेन

ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली का काम पूरा होने के बाद दिल्ली-गुरूग्राम के रास्ते जयपुर का सफर सिर्फ 2 घंटे में पूरा होगा। दरअसल, कुछ महीनों से रेल विभाग दिल्ली-गुरुग्राम के रास्ते जयपुर का सफर का ट्रेन के जरिये आसान बनाने की तैयारी कर रहा है। अब यह काम अंतिम चरण में है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही रेल यात्री इस रास्ते को बहुत कम समय में पूरा कर लेंगे।

कई शहरों के लोगों को होगा फायदा

दिल्ली से जयपुर के बीच सफर करने वाले कई शहरों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, मानेसर (हरियाणा) और जयपुर (राजस्थान) के लोगों को सर्वाधिक फायदा होगा। माना जा रहा है कि  इसी साल के अंत तक रेल यात्रियों को दिल्ली-जयपुर रूट पर तेज रफ्तार रेलों का तोहफा मिलेगा। इससे लोगों को समय बचेगा।

Screenshot 2022 08 16 At 8.49.48 Am दिल्ली - जयपुर हुआ Highspeed Track, मात्र 2 घंटे में पहुचेंगे दोनो शहर, 160 के स्पीड से चलेगी ट्रेन

गौरतलब है कि फिलहाल दिल्ली से जयपुर की दूरी 276 किलोमीटर है। यह सफर तय करने में फिलहाल  3 घंटे 12 मिनट का समय लगता है। अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस भी दिल्ली से जयपुर जाने में 3 घंटे 42 मिनट का समय लेती है।

दिल्ली से जयपुर में लगते हैं 4 घंटे

वहीं, सामान्य ट्रेनों के जरिये सफर करने में चार घंटे से अधिक का समय लगता है। रेल विभाग इस रूट को ऑटोमैटिक सिगलन प्रणाली के जरिये दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है। इसके बाद इस रूट पर तेज गति से ट्रेनों का परिचालन किया जा सकेगा। अपग्रेट होने के बाद दिल्ली से जयपुर ट्रेन के जरिये सिर्फ 2 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

 

Screenshot 2022 08 08 At 5.32.19 Pm दिल्ली - जयपुर हुआ Highspeed Track, मात्र 2 घंटे में पहुचेंगे दोनो शहर, 160 के स्पीड से चलेगी ट्रेन

160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

रेलवे से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, आटोमैटिक सिग्नल प्रणाली के पूरा होने के बाद दिल्ली-जयपुर रूट पर रेल विभाग द्वारा 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से रेलों को चलाया जा सकेगा। इससे सिर्फ 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंचना संभव होगा।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com