दिल्ली में लगातार हो रहे यातायात उल्लंघन को लेकर दिल्ली पुलिस अब ज्यादा सख्त हो गई है. सीसीटीवी कैमरे और जगह-जगह पर तैनात पुलिसकर्मी के बावजूद दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट और अतिरिक्त सवारी लेकर चल रहे लोग खुद के भी जान को जोखिम में डाल रहे हैं और दूसरे राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Gadi Challan आज से दिल्ली में इन सब जगहों पर सीधा गाड़ी ज़ब्त, जिन पर भी हैं पुराना चलान रखे पुरा ध्यान

दिल्ली पुलिस करेगी सीधा गाड़ी जप्त.

अब दिल्ली पुलिस के यातायात विभाग के द्वारा बार बार गलती करने वाले लोगों की गाड़ियों को सीधा जब करेगी. यातायात उल्लंघन में पकड़े जाने पर तुरंत उनका यातायात उल्लंघन का हिस्ट्री/ पुराना लिस्ट निकालेगी और बार बार गलती करने वाले की गाड़ी को वहीं पर जप्त कर लेगी और जुर्माना अलग से लगाएगी.

E-Challan: What Happens If You Don'T Pay Fine? How Police Or Govt Can  Recover The Amount?

इन सड़कों पर आज से जांच हो जाएगा शुरू.

वही बात करें चेकिंग की तो मथुरा रोड पर आज से यह जांच शुरू कर दी जाएगी, वही साथ-साथ एक्सप्रेस वे पर चढ़ने वाले सारे सड़कों पर भी बखूबी पुलिस यात्री यातायात नियमों का पालन कराने के लिए तैनात रहेंगे जिसमें मुख्य रुप से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे इत्यादि शामिल है.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com