दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दिल्ली सरकार ने नए पहल को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है. दिल्ली में बढ़ रहे हैं स्वास्थ संबंधी अतिरिक्त भार को संभालने के लिए दिल्ली में नई अस्पतालों के निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी गई हैं.

Hospital दिल्ली में 10 हज़ार बेड का अस्पताल इसी साल, नौकरियो के लिए भर्ती होंगे हज़ारों लोग. जानिए 11 अस्पताल के लिस्ट

दिल्ली में बन रहे हैं 11 नए अस्पताल.

दिल्ली में कुल मिलाकर 11 नए अस्पतालों के निर्माण को मंजूरी दिया गया है जिसमें

  1. शालीमार बाग अस्पताल
  2. किराड़ी अस्पताल
  3. सुल्तानपुरी अस्पताल
  4. चाचा नेहरू बाल चिकित्सा अस्पताल
  5. ज़ीटीवी अस्पताल
  6. सरिता विहार अस्पताल
  7. रघुवीर नगर अस्पताल
  8. सिरसापुर अस्पताल
  9. ज्वालापुरी अस्पताल
  10. मादीपुर अस्पताल
  11. हस्तसाल अस्पताल शामिल है.

Banner Health Breaks Ground On $160M Emergency Department In Phoenix |  Henry Kotula

दिल्ली में 10000 नए अस्पताल बेड लगेंगे सेवा में.

देते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में 10,000 नए बेड बनाएगा जिसमें अधिक राम 2022 अर्थात इसी साल तैयार हो जाएंगे और कुछ अगले साल के मध्य तक तैयार हो जाएंगे.

Screenshot 2022 08 25 At 7.10.41 Am दिल्ली में 10 हज़ार बेड का अस्पताल इसी साल, नौकरियो के लिए भर्ती होंगे हज़ारों लोग. जानिए 11 अस्पताल के लिस्ट

मिलेगी नौकरी और होगा लाभ.

अस्पतालों की में 10000 बेड के नए बेड़े के साथ ही इन अस्पतालों को बनाने के लिए भारी संख्या में मजदूर, साइट इंजीनियर के साथ-साथ अन्य कंस्ट्रक्शन संबंधी लोगों की भर्ती होगी. वहीं अस्पताल के शुरू होने के साथ ही नर्सिंग स्टाफ और अन्य हेल्थ स्टाफ की बहाली भी भारी संख्या में की जाएगी.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com