दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश समेत उन सारे लोगों को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के टोल टैक्स द्वारा आम लोगों को नया झटका दिया गया है. अक्सर खबरों में टोल टैक्स हटा देने की चर्चाओं के बीच की असल खबर लोगों के पॉकेट से और पैसे निकालने वाली हैं.

Toll Plaza देश भर में 1 सितम्बर से महँगा होगा Toll Tax, यमुना एक्सप्रेस से वाले 4 रूट पर बड़ा दाम, देना होगा 432 रुपया

महंगा हो गया 1 सितंबर से टोल टैक्स.

पूरे देश भर में टोल टैक्स के नए दर का निर्धारण 1 सितंबर से कर के नए दर से वसूली किया जाएगा. नए टोल टैक्स के शुल्क में पूरे देश भर में हर जगह वृद्धि हुई है जिसमें 50 पैसे प्रति किलोमीटर से लेकर व्यवसायिक बड़े वाहनों के लिए ₹5 प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी की गई है.

 

ये भी पढ़े.

दिल्ली में 10 हज़ार बेड का अस्पताल इसी साल, नौकरियो के लिए भर्ती होंगे हज़ारों लोग. जानिए 11 अस्पताल के लिस्ट

दिल्ली में आज से सभी दिन के लिए मुफ़्त बस सेवा हो जाएगा चालू. 97 इलेक्ट्रिक बस आज से लगी काम पर

 

 

यमुना एक्सप्रेस वे पर 1 सितंबर से नया टोल टैक्स.

यमुना एक्सप्रेस वे का सफर भी 1 सितंबर से महंगा होने जा रहा है. यह महीना किया गया टोल टैक्स दोपहिया वाहन ट्रैक्टर और तीन पहिया वाहन पर लागू नहीं होंगे हालांकि आपके कार जीप और अन्य हल्के वाहन के साथ-साथ व्यवसायिक वाहन बस ट्रक इत्यादि पर लागू होंगे.

  1. ग्रेटर नोएडा से आगरा जाने के लिए अब आपको ₹431.50 का टोल टैक्स देना होगा.

  2. मथुरा जाने के लिए आपको ₹286 का टोल टैक्स देना होगा

  3. ग्रेटर नोएडा से जेवर जाने के लिए आपको  ₹94 का टोल टैक्स देना होगा

  4. अब अलीगढ़ के लिए ₹125 का टोल टैक्स देना होगा

Screenshot 2022 08 25 At 7.33.22 Am देश भर में 1 सितम्बर से महँगा होगा Toll Tax, यमुना एक्सप्रेस से वाले 4 रूट पर बड़ा दाम, देना होगा 432 रुपया

बढ़ेगा बस का किराया.

टोल टैक्स बढ़ने के साथ ही बस का किराया और अन्य व्यवसायिक वाहन के किरायों में भी इजाफा होगा जिससे आम आदमी के पॉकेट पर अतिरिक्त भार पड़ेगा चाहे वह गाड़ी रखता हो तो वह प्रत्यक्ष रूप से इस बार का वाहन करेगा और अगर गाड़ी नहीं रखता है और इन रूट से यात्रा करता है तब महंगे किराए के वजह से उसके पॉकेट पर भार पड़ेगा.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com