भारतीय रेलवे अपने यात्रियों का खास ख्याल रखता है. यात्रा को लेकर छोटी सी छोटी जानकारियां विभिन्न माध्यमों से वह यात्रियों से शेयर करता रहता है. इसके अलावा रेलवे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी ट्रेन के रद्द होने, रेशेड्यूलिंग या यात्रा के मार्ग परिवर्तन की जानकारियां भी अपडेट करता रहता है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगिया मंडल के न्यू बंगाईगांव एवं बिजनी स्टेशन के मध्य एनआई कार्य किया जाना है. जिसके चलते इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. अगर आप इस रूप से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. अपने सफर की शुरुआत करने से पहले उन ट्रेनों की लिस्ट जांच लें.

 

Train दिल्ली, Up, बिहार, कोलकाता, देवघर, डिब्रूगढ़, चंडीगढ़, अगरतला के लिए 1 दर्जन से ज़्यादा ट्रेन रद्द. देख ले लिस्ट

> 26.08.22 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15934 अमृतसर- न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस

>30.08.22 को न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस

>27.08.22 को अगरतला से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस

>29.08.22 को देवघर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15625 देवघर- अगरतला एक्सप्रेस

>28.08.22 को चंडीगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

 

>02.09.22 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15903 डिब्रूगढ़- चंडीगढ़ एक्सप्रेस

>29.08.22 को गोमतीनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस

>30.08.22 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15077 कामाख्या- गोमतीनगर एक्सप्रेस

Cancelled Trains E1661412464783 दिल्ली, Up, बिहार, कोलकाता, देवघर, डिब्रूगढ़, चंडीगढ़, अगरतला के लिए 1 दर्जन से ज़्यादा ट्रेन रद्द. देख ले लिस्ट

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें –

24.08.22 से 29.08.22 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बंगाईगांव-गवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलायी जायेगी.

 

> 24.08.22, 26.08.22, 27.08.22 एवं 29.08.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बंगाईगांव-गवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलायी जायेगी.

> 27.08.22 से 29.08.22 तक आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बंगाईगांव-गवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलायी जायेगी ।

>25.08.22 से 29.08.22 तक डिब्रूगढ़ टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 12423 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गवालपाड़ा टाउन-न्यू बंगाईगांव के रास्ते चलायी जायेगी ।

>25.08.22, 27.08.22 एवं 28.08.22 को डिब्रूगढ़ टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 20503 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गवालपाड़ा टाउन-न्यू बंगाईगांव के रास्ते चलायी जायेगी.

> 28.08.22 एवं 29.08.22 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गवालपाड़ा टाउन-न्यू बंगाईगांव के रास्ते चलायी जायेगी.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com