दिल्ली के संजय वन स्थित Anang Tal बावली अगर आपको घूमने का मन है तो जल्द ही घूम कर के चले आए. साउथ दिल्ली में स्थित यह जगह दिल्ली का सुकून देने वाला जगहों में से एक है. अब इस ताल को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा दिया जाने वाला है.

Anang Tal Lake Declared Monument Of National Importance | Cities News,The  Indian Express

साउथ दिल्ली स्थित इस जगह को अब राष्ट्रीय महत्व का दर्जा भारत के संस्कृति मंत्रालय के द्वारा गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अगले 2 महीने के लिए इस पर आपत्ति और विचार के लिए समय दिया गया है और उसके बाद इसे भारत के आरकेलॉजिकल जगह में शामिल कर दिया जाएगा.

Anang Tal Lake दिल्ली में अभी घूम लीजिए सुकून का अनंग ताल लेक. जल्द लगने लगेगा महँगा टिकट. Asi ने लिस्ट में किया शामिल

लगेगा टिकट और बढ़ जाएगा वैल्यू.

ईएसआई के द्वारा संरक्षित होने के बाद इस जगह पर टिकट के दाम और इस जगह की वैल्यू सिक्योरिटी इत्यादि सब कुछ बढ़ जाएगी. अगर आपका घूमने का अभिमान है तो जल्द से जल्द इसको घूम ले.

कला एवं संस्कृति समसामयिकी 1(4-May-2022)अनंग ताल झील(Anang Tal Lake)

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com