दिल्ली में रिमझिम बारिश के बाद वीकेंड पर मौसम सुहाना हो गया है। जाहिर है वीकेंड पर घूमने के प्लान भी बन रहे होंगे। तो इस वीकेंड आप दिल्ली के मशहूर गार्डेन आफ फाइव सेंसिज (Garden of Five Senses) देखने जा सकते हैं। दिल्ली के सैयद-उल-अजैब गांव में करीब 20 एकड़ में फैले इस गार्डन में भीड़भाड़ से दूर सुकून से आप अपने वीकेंड के कुछ पल व्यतीत कर सकते हैं।

Untitled%20Design%20(28)(1) दिल्ली में 15 रुपए में Entry टिकट लेकर घुमिए 20 एकड़ का Gfs पार्क, 5 मिनट की दूरी पर हैं स्थित. गूगल मैप लोकेशन देखिए

विभिन्न भागों में बंटा है गार्डन

माना जाता है कि इसकी सुंदरता पर्यटकों के पांचों इंद्रियों को सुख प्रदान करती है। इसलिए प्राकृतिक सौंदर्यता से भरपूर इस गार्डन का नाम ‘गार्डन ऑफ फाइव सेंसिज’ रखा गया है। इस पार्क की खूबसूरती किसी का भी दिल सकती है। इस गार्डन को विभिन्न हिस्सों में बांटा गया है। घुमावदार रास्ते के एक ओर मुगल गार्डन की तर्ज पर खास बाग बनाया गया है। इस बाग के किनारे पानी के नहर बनाए गए हैं जिसमें धीमी गति फव्वारों चलते हैं।

Untitled%20Design%20(27)(4) दिल्ली में 15 रुपए में Entry टिकट लेकर घुमिए 20 एकड़ का Gfs पार्क, 5 मिनट की दूरी पर हैं स्थित. गूगल मैप लोकेशन देखिए

 

पार्क में पत्थरों की कलाकृतियां

इसके साथ ही पार्क में खुशबूदार फूलों की झाड़ियां और तरह-तरह के पेड़-पौधे लगे हैं। पार्क के मध्य भाग में फव्वारों की एक पूरी श्रंखला है, जो शाम के वक्त रंग बिरंगे रोशनी से जगमगा उठती है। यहां की फाउंटेन ट्री वास्तुकला का एक शानदार प्रतीक है। पार्क में चट्टानों से छोटी-बड़ी कई कलाकृतियां बनी हैं।

Untitled%20Design%20(29)(2) दिल्ली में 15 रुपए में Entry टिकट लेकर घुमिए 20 एकड़ का Gfs पार्क, 5 मिनट की दूरी पर हैं स्थित. गूगल मैप लोकेशन देखिए

 

बच्चों के लिए भी मज़ेदार जगह

फोटों खिंचवाने के लिहाज से सभी पर्यटकों को खूब भाते हैं।पार्क में रास्ते के दूसरी ओर फूड और शॉपिंग कोर्ट भी है। अगर आप गार्डन की हरियाली का आनंद लेते थक जाएं तो बीच में खाने के साथ-साथ खरीददारी का भी आनंद उठा सकते हैं। इसके साथ ही खाने का मजा लेने के लिए छायादार बैठने की व्यवस्था भी की गई है। समय-समय पर दिल्ली पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों के लिए यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। यहां पर आयोजित होने वाली गार्डन फेस्टिवल में दूर-दूर से लोग घुमने आते हैं।

Untitled%20Design%20(30)(3) दिल्ली में 15 रुपए में Entry टिकट लेकर घुमिए 20 एकड़ का Gfs पार्क, 5 मिनट की दूरी पर हैं स्थित. गूगल मैप लोकेशन देखिए

 

Location and entry fee

दिल्ली के साकेत या कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन से रिक्शा या आटो पकड़कर आप गार्डेन आफ फाइव सेंसिज आसानी से पहुंच सकते हैं। पार्क के अंदर जाने के लिए आपको पहले टिकट लेना पड़ता है। व्यस्कों के लिए टिकट की राशि 35 रुपये, 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों के लिए 15 रुपये टिकट निर्धारित है। दिव्यांगों के लिए एंट्री की सुविधा मुफ्त रखी गई है।

गूगल मैप लोकेशन: https://goo.gl/maps/t6yWMvtq2boRUBEg9

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com