भारतीय त्योहारों को देखते हुए अमेजॉन फ्लिपकार्ट के साथ-साथ देश के लगभग सारे दिव्यश्री कॉमर्स पोर्टल ऑफर लांच कर चुके हैं. कुछ दिन पहले ही शुरू हुए फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल में लोगों को काफी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर ऑफर दिए गए थे.

अब अमेजॉन ने किया बारिश.

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन में भारत ने अपने त्योहारी सीजन के ऑफर शुरू कर दिए हैं. अमेजॉन में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर भारी डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है जिसमें मुख्य रुप से एयर कंडीशन और मोबाइल फोन इत्यादि शामिल हैं.

महज 18000 से शुरू हो रहा है एयर कंडीशन.

गर्मी के दिन खत्म होने के साथ ही स्टॉक को खाली करने के लिए अमेजॉन जैसी वेबसाइट कई एयर कंडीशन महज ₹18000 से से बिक्री शुरू कर दिया है.

Screenshot 2022 09 22 At 12.57.44 Pm Ac का स्टॉक ख़ाली करने के लिए Amazon ने लगाया 17500 का सेल. Iphone भी किया सबसे कम में बिक्री

AC के ब्रांड जैसे Amazon Basics, Midea इत्यादि महज 19000 के एमआरपी पर बिक्री किए जा रहे हैं वहीं पर कार्ड और बैंक ऑफर इत्यादि मिलाकर फुल खरीदारी केवल 17500 में की जा सकती है.

 

AC सस्ता Amazon का लिंक: https://www.amazon.in/s?k=ac&sprefix=ac%2Caps%2C408&ref=nb_sb_ss_softlines-tsdoa-joint-contextual-iss_1_2

 

iPhone पर कर दिया सबसे सस्ता प्राइस देने का ऑफर

Prime Early Access Deal Amazon में अमेजॉन में आईफोन टू अलवर 19000 का डिस्काउंट देते हुए 7000 के फोन को महज ₹42000 में लॉन्च कर दिया है और साथ ही साथ इस पर अन्य कार्ड और बैंक ऑफ़ अभी दिए हैं जिसमें मुख्य रुप से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार्ड पर 10% तक का डिस्काउंट दिया गया है जिससे इसकी कीमत ₹4200 और कम हो जाएगी.

Screenshot 2022 09 22 At 1.06.45 Pm Ac का स्टॉक ख़ाली करने के लिए Amazon ने लगाया 17500 का सेल. Iphone भी किया सबसे कम में बिक्री

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com