Delhi Noida Speed limit changing: दिल्ली से नोएडा आने जाने वाले लोगों को दोबारा से अपनी गाड़ियों पर स्पीड कंट्रोल करने की जरूरत है क्योंकि अब इन इलाकों में नए सिरे से स्पीड लिमिट को बदला जा रहा है.

 

जानिए नया स्पीड लिमिट (Noida, Greater Noida new Speed Limit)

नोएडा में यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसके लिए सभी सड़कों पर रफ्तार की सीमा को दोबारा से तय किया जा रहा है।

  • मुख्य सड़कों पर 60,
  • अंदर की सड़कों पर 40
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर 80 किमी प्रति घंटा रफ्तार होगी।
  • एक्सप्रेस-वे पर अब तक हल्के वाहनों के लिए गति सीमा 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

यह पूरा एक्सप्रेस वे सर्विलांस पर है। इसका एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्ताव को मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के सामने रखा जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलते ही साइन बोर्ड तैयार कर सड़कों पर लगाया जाएगा।

 

फिर AUTOMATIC कटेगा चलान

साथ ही आइटीएमएस के तहत लगे स्पीड डिटेक्शन कैमरों को भी इसी स्पीड के अनुसार फिक्स किया जाएगा। नोएडा ट्रैफिक सेल उपमहाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि नोएडा को दिल्ली और अन्य शहरों से जोड़ने के लिए तीन मुख्य सड़क है। इन सड़कों के दोनों ओर सेक्टर और गांव बसे हैं। इसमें मास्टर प्लान – 1, 2 और 3 है।

इसके रोड नंबर अलावा डीएससी (दादरी सुरजपुर छलेरा) रोड है।

यह रोड दिल्ली को नोएडा और ग्रेटर नोएडा वाया कुलेसरा होकर जोड़ती है। इन चारों रोड पर अधिकतम स्पीड लिमिट 60 किमी प्रतिघंटा रखने का प्रस्ताव है। हालांकि डीएससी रोड शहर के बड़े बाजार यानी अट्टा, भंगेल, बरौला, सेक्टर-18 को जोड़ता है। ऐसे में यहां रफ्तर को कम की जाएगी।

 

तैयार हो रहा हैं मॉडल रोड

नोएडा की इन मुख्य सड़कों को माडल रोड के रूप में विकसित किया जाना है। ट्रायल रन (पायलट प्रोजेक्ट) तैयार किया जा रहा है। जिसका काम अंतिम चरण में है। ट्रायल माडल बनने के बाद इसे मुख्य कार्यपालक अधिकारी के समक्ष रखा जाएगा। एप्रूवल मिलते ही मुख्य सड़कों को माडल रोड में कनवर्ट किया जाएगा।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com