त्योहारी सीजन को देखते हुए लोगों को लुभावने ऑफर अलग-अलग ब्रांड के तरफ से दिए जा रहे हैं ताकि लोग त्योहारी मौसम में जमकर खरीदारी कर सके और अपने पसंद की चीजें घर ला सकें.

 

दिल्ली में होंडा एक्टिवा पर खास ऑफर.

होंडा एक्टिवा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी में से एक है और इस पर खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में खास ऑफर प्रस्तुत किए गए हैं ताकि लो इसका ज्यादा से ज्यादा त्योहार के मौसम में लाभ उठा पाए.

Honda Activa दिल्ली में Honda Activa बेचने के लिए ख़ास ऑफ़र लया कम्पनी ने. स्पेशल रेट पर होने लगा बिक्री

खत्म कर दिया गया है ब्याज.

होंडा एक्टिवा को खरीदने के लिए दिल्ली में अभी कई शोरूम के द्वारा लोगों को नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी दिया जा रहा है जिसमें केवल उन्हें असल मूल्य ही चुकाना है और किसी भी प्रकार का ब्याज स्कूटी की खरीद पर उन्हें नहीं देना है. DELHIBREAKINGS.COM की टीम के साथ बात करते हुए एक शोरूम मालिक ने बताया कि यह ऑफर खासकर फाइनेंस कंपनियों के सहयोग से दिया जा रहा है और लोगों के CIBIL और क्रेडिट प्रोफाइल को देखते हुए दिया जा रहा है.

 

5000 का कैशबैक भी उपलब्ध.

लोगों को इस स्कूटी को खरीदने के लिए दिए गए इंस्टेंट पेमेंट पर ₹5000 तक का कैशबैक भी मुहैया कराया जा रहा है और साथ ही साथ कार्ड से पेमेंट करने पर बैंक के द्वारा भी कैशबैक उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके वजह से वाहन मालिकों को ज्यादा डिस्काउंट उपलब्ध हो सकेगा.

Screenshot 2022 09 28 At 8.38.40 Pm दिल्ली में Honda Activa बेचने के लिए ख़ास ऑफ़र लया कम्पनी ने. स्पेशल रेट पर होने लगा बिक्री

ऐसे प्राप्त करें डीलर की जानकारी.

हौंडा के डीलर की जानकारी के लिए आप अपने व्हाट्सएप से 7230032200 पर संदेश भेज सकते हैं.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com