दिल्ली में हमेशा से गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण पर रोकथाम के लिए सारे यूनिट तत्पर रहते हैं. प्रदूषण सर्टिफिकेट का निरंतर जांच और साथ ही साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देना दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए उठाए गए जरूरी कदम हैं.

दिल्ली में स्क्रैप वाहन पर नया नीति.

दिल्ली में पुरानी गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण पर रोकथाम के लिए पुरानी गाड़ियों को एस्क्राइब यूनिट में भेजने के लिए दिल्ली सरकार ने अब नया एक्सप्रेस नीति तैयार कर दिया है. स्क्रैप करवाने वाले गाड़ियों पर अब दिल्ली सरकार रोड टैक्स पर रिबेट देगी.

 

Delhi Car Units E1664526506407 दिल्ली में नया स्क्रैप नीति लागू, नए गाड़ी ख़रीदने पर कम देना होगा अब रोड टैक्स.

कैसे काम करेगा यह नया रेट.

दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन को अगर आप एस्क्रैप यूनिट में भेजते हैं और उसके बाद स्क्रैप सर्टिफिकेट लेकर आप अगर दिल्ली में नया वाहन खरीदते हैं तो उस सर्टिफिकेट के आधार पर रोड टैक्स में आपको कम पैसे देने होंगे.

इलेक्ट्रिक बेल पर चल रहा है सब्सिडी.

दिल्ली सरकार दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर सब्सिडी कार्यक्रम चला रही है जिसके वजह से लोगों को दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना सस्ता पड़ रहा है. दिल्ली में पूरे देश भर के मुकाबले सबसे तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन की संख्या बढ़ रही है.

 

मौजूदा दिल्ली के स्क्रैप AUTHORISED UNIT

अगर आप स्क्रैप यूनिट से सम्पर्क करना चाह रहे हैं तो इन यूनिट से सम्पर्क कर सकते हैं.

 

Existing Delhi Scrap Units

 

 

दिल्ली में पुराने वाहन मालिकों के पास मात्र छोड़ा गया 3 विकल्प, 33 जगह गाड़ियाँ की जाएगी स्क्रैप – जानिए Authorised Delhi scrap units

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com