दिल्ली में नई नीति को मंजूरी देते हुए अब लोगों को मास्क पहनने पर लगने वाले जुर्माने से छुटकारा दे दिया गया है. लोगों को दिल्ली में मास्क ना पहने पर सार्वजनिक स्थलों पर ₹500 जुर्माना का प्रावधान था जिसे अब खत्म कर दिया गया है.

Delhi Old Cars E1664946118241 दिल्ली में नई नीति मंज़ूर. नही कटेगा मास्क और पुरानी गाड़ियों के लिए चलान. अभी करे आवेदन

दिल्ली में आज से नया नीति लागू.

दिल्ली में अब सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहने पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा साथ ही साथ मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में लोगों को सुरक्षा के तौर पर स्वेच्छा से मास्क पहनने के लिए कहा गया है.

 

दिल्ली में पुराने वाहन मालिकों को भी राहत.

दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन मालिकों को भी राहत देते हुए पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसमें लो अपनी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ियां में बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं और क्राफ्ट यूनिट में अपनी गाड़ियों को भेजने से बचा सकते हैं.

  • डीजल वाहन जो 10 साल से ज्यादा और 15 साल से कम के हैं उनको रिट्रोफिटिंग के लिए अनुमति दी गई है.
  • पेट्रोल वाहन जो 15 साल तक के हैं उन्हें रिट्रोफिटिंग के लिए अनुमति दी गई है हालांकि उन्हें फिटनेस टेस्ट करवाना होगा.

+Yl3Noc15Ebaaaaaelftksuqmcc दिल्ली में नई नीति मंज़ूर. नही कटेगा मास्क और पुरानी गाड़ियों के लिए चलान. अभी करे आवेदन

 

आवेदन करने के लिए दिल्ली के अधिकारिक website का प्रयोग करें: https://ev.delhi.gov.in/retro-fitment

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com