Keral बारिश से High Alert, 1 दर्जन Death Body निकाला गया. कल तक और बिगड़ेंगे हालात
बारिश से High Alert, 1 दर्जन Death Body निकाला गया. कल तक और बिगड़ेंगे हालात 3

आशंका के अनुरूप केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश रविवार, सोमवार को भी जारी रही। इसके कारण राज्य के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। इस बीच इडुक्की भूस्खलन में 17 और लोगों की मौत के साथ हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 43 हो गया है। मौसम विभाग ने कासरगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम व अलप्पुझा जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। आइएमडी ने रेड अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों में 24 घंटे के भीतर 20 सेंटीमीटर बारिश का अनुमान लगाया है। हालांकि उम्मीद है कि मंगलवार तक बारिश की रफ्तार धीमी हो जाएगी।

राजामाला के करीब पेट्टीमुडी में हुए भूस्खलन में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए अभियान जारी रहा। रविवार को 17 और लोगों के शव निकाले गए। खास बात यह रही कि भारी बारिश के बावजूद एनडीआरएफ और दमकल विभाग ने राहत व बचाव कार्य जारी रखा। भारी बारिश और विभिन्न बांधों के खोले जाने से मध्य केरल की नदियों का जल स्तर बढ़ गया है जिससे बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। कोट्टयम जिले के मनारकाड इलाके में बाढ़ में एक टैक्सी चालक बह गया। उसका शव बरामद कर लिया गया है।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com