दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भीपटाखों के ऊपर प्रतिबंध लगाया हुआ था दिल्ली में जमकर इस प्रतिबंध की धज्जियां उड़ीऔर हवा का क्वालिटीइतना गहरा हो गया कि सुबह कई इलाकों मेंइतनी ज्यादा धुंध हो गई कि लोग2 फीट तक भी नहीं देख पा रहे थे.

इसके साथ ही अभीइस बात की पुष्टि हो गई है कि लखनऊ में भी प्रतिबंध की धज्जियां उड़ाई गई और खूब पटाखे फोड़े गएजिसके वजह से लखनऊ मेंवायु गुणवत्ता सूचकांक 881 तक चला गया.

यह हवा की सबसे खराब गुणवत्ता है और इसके वजह से अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोगसांस लेने की समस्या से जूझ रहे हैं और अस्पतालों में भर्ती हैं.

AQI ऐसे समझिए.

  • 0-50 is considered ‘good’, बढ़िया
  • ’51-100 ‘satisfactory’, संतोषजनक
  • 101-200 ‘moderate’, माध्यम
  • 201-300 ‘poor’, ख़राब
  • 301-400 ‘very poor’ बहुत ख़राब
  • 401-500 ‘severe’ ख़तरनाक
  • 500 से ज़्यादा अति ख़तरनाक

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com