दिल्‍ली में ISIS आतंकी के पास से मिले IED को डिफ्यूज कर दिया गया है। नैशनल सिक्‍योरिटी गार्ड्स की बम डिस्‍पोजल यूनिट मौके पर मौजूद थी।

ISIS ऑपरेटिव से बरामद किए गए IEDs को सुरक्षा बलों ने रिज रोड के बुद्धा पार्क में डिफ्यूज किया।

Image
Image

जिस ISIS आतंकी को अरेस्‍ट किया है, वह करीब 30 साल का है। हाई-लेवल ऑपरेटिव है, ऐसा सामने आ रहा है। उसके पास से पिस्‍टल और जिंदा कारतूस भी मिले हैं। वह कई नाम और पते बता रहा है। उसपर UAPA लगाया जाएगा : दिल्‍ली पुलिस

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com