दिल्ली सरकार ने दिल्ली में रह रहे अभिभावकों और छात्रों के लिए एक नया खबर दिया है. नई खबर के अनुसार दिल्ली में पढ़ रहे विद्यार्थी जो क्लास 8 या उससे पहले की कक्षाओं में पढ़ रहे हैं उनके लिए अब किसी भी प्रकार का परीक्षा नहीं होगा.

कक्षा 8 तक पढ़ने वाले सारे विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए हैं अगले क्लास के लिए प्रमोट किया जाएगा जिसका से सन 2021 22 होगा.

हालांकि बच्चों के प्रगति को जांचने के लिए असेसमेंट क्लास रूम में कराए जाएंगे तकिया पता लग सके कि बच्चों में पुराने कक्षाओं को लेकर कितनी जानकारी है.

Image

No exams! All enrolled student upto and including Class 8 of #Delhi’s govt schools & aided schools will be promoted to the next class in the session 2021-22. However, assessment will be done to understand the impact of alternative learning

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com