No water supply in 15 area of Delhi on 1-2 March: दिल्ली जल बोर्ड ने अपने एक नए नोटिस में कहा है कि वार्षिक फ्लशिंग प्रोग्राम को देखते हुए हसनपुर रिजर्वॉयर टैंक नंबर 1 और 3 को मेंटेनेंस के लिए 1 मार्च से लेकर 2 मार्च तक सप्लाई नहीं दिया जाएगा.

इसके वजह से दिल्ली के कई इलाकों में 1 मार्च से 2 मार्च के बीच पानी सप्लाई की दिक्कत होगी अतः उसके लिए इलाकों की लिस्ट जारी की गई है ताकि लोग पहले ही पानी संग्रहित कर ले.

इलाकों की लिस्ट:

  1. विनय मार्ग,
  2. अकबर रोड,
  3. सरोजनी नगर
  4. लक्ष्मी बाई नगर,
  5. अशोका होटल,
  6. अकबर होटल
  7. नेहरू पार्क
  8. चाणक्यपुरी,
  9. तीन मूर्ति,
  10. एंबेसी
  11. शांति पथ,
  12. सफदरजंग,
  13. मौलाना अाजाद रोड,
  14. सुजान सिंह पार्क,
  15. पार्लियामेंट लाइब्रेरी इत्यादि

Image

इन इलाकों में रह रहे निवासियों से आग्रह किया गया है कि वह भरपूर मात्रा में पानी पहले से ही इकट्ठा कर ले या टैंकर सेवाओं के लिए 1919 पर फोन करें

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com