एक नजर पूरी खबर

  • दिल्ली से जेवर इंटरनेश्नल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए अल्ट्रा पीआरटी यानी पर्सनल रैपिड ट्रांजिट को जल्द लाने की संभावना जताई जा रही है।
  • जानिए इसकी खूबियां
Rapid दिल्ली से ज़ेवर तक चलेगी रैपिड-पर्सनल-ट्रैंज़िट, 100 के स्पीड में पर्सनल मेट्रो Cab की सेवा
दिल्ली से ज़ेवर तक चलेगी रैपिड-पर्सनल-ट्रैंज़िट, 100 के स्पीड में पर्सनल मेट्रो Cab की सेवा 4

दिल्ली से जेवर इंटरनेश्नल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए अल्ट्रा पीआरटी यानी पर्सनल रैपिड ट्रांजिट को जल्द लाने की संभावना जताई जा रही है। यमुना प्राधिकरण ने अल्ट्रा पीआरटी पर प्रस्तुतिकरण के बाद इसकी व्यवहारिकता रिपोर्ट दिल्ली मेट्रो रेल निगम से तैयार करवाने का फैसला लिया है। बता दें कि, देहरादून में पहले से हीडीएमआरसी इस पर रिपोर्ट तैयार कर रही है और जल्द ही समझौते पत्र पर यमुना प्राधिकरण और डीएमआरसी हस्ताक्षर भी कर देंगे।

जानिए इसकी खूबियां

  • लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर यात्री परिवहन सेवा के लिए अल्ट्रा पीआरटी का उपयोग हो रहा है। इसका किराया भी रैपिड ट्रेन और मेट्रो की तुलना में काफी कम है।
  • करीब 6 गुना सस्ती पड़ेगी पर्सनल रैपिड ट्रांजिट।
  • इसकी अधिकतम स्पीड सौ किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • इसके संचालन का किराया दो रुपये प्रति किमी है।
Rapid Transit दिल्ली से ज़ेवर तक चलेगी रैपिड-पर्सनल-ट्रैंज़िट, 100 के स्पीड में पर्सनल मेट्रो Cab की सेवा
दिल्ली से ज़ेवर तक चलेगी रैपिड-पर्सनल-ट्रैंज़िट, 100 के स्पीड में पर्सनल मेट्रो Cab की सेवा 5

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को जेवर इंटरनेश्नल एयरपोर्ट और दिल्ली के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए अलग-अलग विकल्प तलाशे जा रहे हैं इस विकल्प में रैपिड ट्रेन और दिल्ली मेट्रो के साथ अब अल्ट्रा पीआरटी भी शामिल हो गया है।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com