• दिल्ली में गुरुवार को 2,737 लोगों में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए

दिल्ली में आज गुरुवार को कोरोना वायरस के मामले में दो महीने बाद ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई और रिकॉर्ड तोड़ते हुए आज के आंकड़े 2737 पहुँच गया है. सितंबर में यह लगातार तीसरा दिन है जब दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

 

Image

  • शहर में 19 और मरीजों की मौत हुई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि शहर में 19 और मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 17,692 है जो बुधवार को 16,502 थी। राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को एक दिन में सबसे ज्यादा 3,947 मामले रिपोर्ट हुए थे। बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को कुल मामले 1,82,306 हो गए और संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 4500 पहुंच गई।

 

Covid दिल्ली में कोरोना ने आज तोड़ दिया रिकार्ड, डेढ़ दर्जन से ज़्यादा की मौत, और नए आँकड़ों ने पार कर दिया पुराना रिकार्ड

  • 15,870 हुए घरों में आइसोलेट

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक अगस्त को अस्पतालों में इलाज करा रहे या आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के रोगियों की संख्या 10,596 थी। इनमें से 5,660 घरों में आइसोलेट थे। एक महीने पहले अस्पतालों में 13,578 बिस्तरों में से केवल 2,979 पर मरीज थे।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com