ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) व ¨पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) कॉरिडोर पर बुधवार से मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। 56 किलोमीटर लंबी ब्लू लाइन मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा व सबसे व्यस्त कॉरिडोर है।

Dmrc Submits Revised Dpr For Blue Line Extensions In Ghaziabad - Metro Rail  News

ब्लू व ¨पिंक लाइन कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने पर

  • राजीव चौक,
  • मयूर विहार पॉकेट-1,
  • आइएनए,
  • राजौरी गार्डन व आजादपुर इन पांच मेट्रो स्टेशनों पर इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

Blue Line दिल्ली मेट्रो इन सारे स्टेशन से कल शुरू कर देगा संचालन, Blue Line, Pink Line वाले लोगों की भी सुविधा चालू

 

10 सितम्बर से रेड लाइन भी चालू

10 सितंबर को रेड लाइन (रिठाला-न्यू बस अड्डा गाजियाबाद), ग्रीन लाइन (क्रीति नगर-इंद्रलोक-बहादुरगढ़) व वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-बल्लभगढ़) पर परिचालन शुरू हो जाएगा। इन कॉरिडोर पर भी सुबह 7-11 व शाम चार से रात आठ बजे तक परिचालन होगा।

 

11 सितंबर को मजेंटा लाइन व ग्रे लाइन (द्वारका-नजफगढ़) व 12 सितंबर को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर परिचालन शुरू होगा।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com