Akasa airline flight bird hit takes emergency landing at delhi: अहमदाबाद से नई दिल्ली के लिए बृहस्पतिवार को उड़ान भर चुका आकासा एयर का विमान आसमान में पक्षी से टकरा गया। इससे विमान के अगले हिस्से (रेडोम) को मामूली नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद भी पायलट ने विमान को उड़ाना जारी रखा और नई दिल्ली स्थित आइजीआइ एयरपोर्ट पर दिन में करीब 11 बजे इमरजेंसी लैंडिंग की।

 

विमान के सभी यात्री सुरक्षित

विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं। डीजीसीए के मुताबिक, आकासा एयर के उड़ान संख्या क्यूपी 1333 के साथ यह घटना हुई। इस विमान ने अहमदाबाद से सुबह करीब नौ बजे उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पक्षी से यह टकराया। उस समय विमान करीब 1900 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। इस उड़ान में बोईंग कंपनी के 737-8 (मैक्स) का इस्तेमाल किया जा रहा थाघटना के बाद फिलहाल इस विमान को एयरक्राफ्ट आन ग्राउंड घोषित कर दिया गया है।

 

Screenshot 2022 10 28 At 6.49.08 Am दिल्ली Airport पर Emergency Landing. 1900 फिट के उचाई पर विमान में टकरायी चिड़िया

ख़राब हुआ विमान का अगला हिस्सा

रेडोम के अलावा विमान के किस हिस्से को क्या नुकसान पहुंचा है, इसकी जांच की जा रही है। आकासा एयर के विमान की पक्षी से टकराने की यह दूसरी घटना है। इसके पहले इसी महीने 15 अक्टूबर को बेंगलुरु जा रहे विमान के केबिन में जलने की बदबू आने के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर लौट आया था। बाद में पता चला कि पक्षी के टकराने के कारण यह बदबू आ रही थी।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com