दिल्ली के आनंद विहार से लेकर जखीरा फ्लाईओवर तक नए रूट का निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल चुकी है. वित्त वर्ष 2022 2023 के लिए इसे आप फंड भी दिया जा रहा है.

शीला दीक्षित के सरकार के समय से ही यह महत्वकांक्षी परियोजना दिल्ली के लिए बनाई गई थी लेकिन अब तकिया धरातल पर नहीं आ सकी थी. 

हैं शानदार रूट और होंगे ये फ़ीचर

19 किलोमीटर का एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण होगा जो कि 15 मीटर रेलवे ट्रैक से दूर होकर समानांतर चलेगा और इसका निर्माण सिंगल पिलर पर किया जाएगा. इस एलिवेटेड कॉरिडोर की ऊंचाई 8 मीटर की होगी. यह पूरा कोरिडोर छह लेन का होगा लगभग हर 5 किलोमीटर पर इस कॉरिडोर से उतरने या इस कॉरिडोर पर चढ़ने के लिए अलग सड़कें दी जाएंगी. इसके साथ ही 19 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड कॉरिडोर का करीब 50% हिस्सा रेलवे ट्रैक के किनारे होगा.

बचेगा समय

अभी यमुनापार थे जखीरा तक पहुंचने के लिए कई रास्ते तो उपलब्ध है लेकिन लगभग सारे रास्ते जाम से जूझते रहते हैं और कोई भी ऐसा रास्ता नहीं है जो जाम से मुक्त हो. मौजूदा समय में आनंद विहार बस स्टैंड से जाखिरा तक पहुंचने में लगभग 2 घंटे का समय कम से कम लग जाता है इस परियोजना के बनते हैं यह सफर महज 30 मिनट में पूरा हो जाएगा.

मिल चुका है ग्रीन सिगनल.

  • रेलवे ने जमीन देने के लिए अपना सहमति दे दिया है 
  • लोक निर्माण विभाग भी इसे करने को लेकर अपनी हामी भर चुका है
  • इसी बजट सत्र में सरकार भी इसके ऊपर लगभग 2000 करोड़ों रुपए देने को तैयार है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment