दिल्ली सरकार के बजट के बाद आज धन्यवाद अभिभाषण में अरविंद केजरीवाल ने कई अहम बातें कहीं। उन्होंने दिल्ली बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट दिल्ली वासियों की उम्मीदों का बजट है।

उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम का मानना था कि बिना किसी भेदभाव के हर धर्म, जाति और वर्ग के लोगों की भलाई के लिए ही राज्य और समाज का निर्माण हो। प्रभु श्री राम के उसी रामराज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेकर दिल्ली में पिछले 6 साल में काम हुए हैं।

वहीं दिल्ली के डाॅक्टरों की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना के इस गंभीर दौर में नेता चाहे जितनी मर्जी बातें कर लें मगर ना प्रधानमंत्री अस्पताल गया ना केजरीवाल अस्पताल गया। इसलिए हम उन सभी लोगों का धन्यवाद देते हैं जो इस विषम घड़ी में फ्रंटलाइन पर खड़े रहे।

मुख्यमंत्री मंत्री ने हाॅस्पीटलों में करोना के इलाज में की जा रही पद्धतियों पर भारतीय वैज्ञानिकों को सराहा। उन्होंने वैज्ञानिकों का धन्यवादडेते हुए कहा कि भारत ने पूरी दुनिया को दो वैक्सीन दी जो लोगों को इस बिमारी से मुक्त करेगी।

इसके अलावा उन्होंने दिल्ली की दोनों ही मुख्य पार्टियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि पिछले 70 साल में दोनों राजनीतिक पार्टियों ने मिलकर षड्यंत्र के तहत इस देश के बच्चों को अनपढ़ रखा और देश के लोगों को गरीब रखा। इसीलिए पिछले 6 साल में दिल्ली में आई शिक्षा क्रांति ने इन दोनों पार्टियों की जड़ें हिला दी हैं।

 

 

Leave a comment