19 दिसंबर 2009 को आनंद विहार रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हुआ था। यह देश के बड़े रेलवे स्टेशनों में शामिल है । दिल्ली के अलावा गाजियाबाद और नोएडा के लोग भी ट्रेन में यहां सफर करते हैं। इस स्टेशन पर तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी लेकिन इस स्टेशन पर एक भी एटीएम बूथ नहीं था । तत्काल में कभी जरूरत पड़ने पर यात्रियों को रुपए निकालने में परेशानी होती थी।

 

इसलिए अब आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर करीब एक दशक बाद यात्रियों को बुधवार को एटीएम की सुविधा मिलना शुरू होगी । यात्रियों की मांग पर यहां एटीएम बूथ तैयार किया गया है।

12 क्रशर मशीनें भी होगी चालू..

भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बुधवार को पूरे विधिवत तरीके से एटीएम चालू जाएगा। वही प्लास्टिक की बोतलों को और प्लास्टिक के टुकड़े करने वाली करीब 12 क्रशर मशीनों को भी लगाया जाएगा तो वही बैग और अटैची को सैनिटाइज करने की भी सेवा शुरू की जाएगी ।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment