यदि आपका कोई बैंक से सम्बंधित कार्य बचा हुआ, तोह उसे जल्द पूरा करले , रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार 13 मार्च से लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। 13 मार्च को माह का दूसरा शनिवार है और 14 मार्च को रविवार है, इसलिए इन दिनों सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 15 और 16 मार्च 2021 को देश के सरकारी और ग्रामीण बैंकों की हड़ताल है। इसलिए अगर आपका कोई बैंकिंग कार्य शेष है तो उसे समय पर पूरा कर लें।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार, आज 11 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर अगरतला, आईजॉल, इंफाल, कोलकाता, गैंगटॉक, गुवाहाटी, चेन्नई, नई दिल्ली, पटना, पणजी और शिलांग के अतिरिक्त सभी राज्यों में बैंक बंद हैं। इससे जुड़ी अन्य जानकारी आपको भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) की वेबसाइट पर मिल जाएगी।

बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक यूनियनों ने 15 और 16 मार्च को  पूरे देश में हड़ताल का आह्वान किया गया है। फोरम ने सरकारी क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में यह हड़ताल बुलाई है।इस साल बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया था। केंद्र सरकार साल 2019 में पहले ही एलआईसी में आईडीबीआई बैंक का अधिकांश हिस्सा बेच चुकी है। इसके साथ ही पिछले चार सालों में 14 सार्वजनिक बैंकों का विलय हुआ है।

Leave a comment