covid-19 negative test result के बावजूद positive पाएं गए थे यात्री

Dubai में कुछ भारतीय यात्रियों को covid-19 negative test result के बावजूद positive पाया गया था। जिसके बाद दुबई ने उन labs पर प्रतिबंध लगा दिया है, जहां से उन यात्रियों ने टेस्ट कराए थें।

 

इन labs पर है प्रतिबन्ध

जयपुर की सूर्या लैब, केरल की सभी माइक्रो हेल्थ लैब, दिल्ली की डॉ. पी भसीन पैथलैब और नोबल डायग्नोस्टिक के आरटीपीसीआर टेस्ट दुबई में मान्य नहीं होंगे।

वरना जाने की अनुमति नहीं मिलेगी

एयर इंडिया ने यह दिशा निर्देश जारी किया गया है कि दुबई जाने वाली यात्री इन labs में कोरोना का जांच नहीं कराएं अन्यथा उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com