दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद इलाके में एक आधिकारिक आदेश पारित किया गया है जिसमें 22 तारीख से लेकर 26 तारीख तक जुलाई महीने में विद्यालयों को कक्षा 1 से 8 तक बंद करने के लिए कहा गया है.

 

यह फैसला महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर होने वाले कावड़ यात्रा के मद्देनजर विद्यालय में आने वाले छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को हो रहे आवागमन की कठिनाइयों को देखते हुए लिया गया है.

Fygxtbiacaaredd E1658319948746 दिल्ली Ncr में भीषण जाम से स्कूल को बंद करने का आदेश जारी, 22 से 26 तक अवकाश घोषित

आपको बताते चलें कि कई रूटों पर विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लगाए गए हैं और इस वक्त दिल्ली एनसीआर में कावड़ यात्रा के दौरान होने वाली जाम वाले रूटों की संख्या भी अनगिनत होते जा रही है.

 

प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद भी वैकल्पिक मार्गों से गाड़ियों को गुजार कर जाम की समस्या को खत्म नहीं किया जा सका है जिसके वजह से गाजियाबाद में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश पारित किया है.

 

मेरठ में भी बंद हुआ स्कूल.

कांवड़ यात्रा के चलते मेरठ में 19 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने सोमवार को स्कूलों में 9 दिन के अवकाश का आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, परिषदीय स्कूलों में अवकाश रहेगा। 28 जुलाई से सभी स्कूल अपने नियत समय पर खुलेंगे। प्राइवेट स्‍कूल इस दौरान ऑनलाइन कक्षा को जारी रखेंगे।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com