दिल्ली में यात्रियों के लिए परिवहन की सुविधा को सरल बनाने को लेकर दिल्ली प्राधिकरण ट्रांसपोर्ट हब बनाने जा रहा है। ये ट्रांसपोर्ट हब दिल्ली के 6 अलग-अलग स्थानों पर बनेंगे। दिल्ली के इन ट्रांसपोर्ट हब में आम लोगों को एक ही जगह पर टैक्सी, बस, मैट्रो, ऑटो और रैपिड रेल जैसी सुविधा उपलब्ध होगी।

इन ट्रांसपोर्ट हबों को वन स्टाॅप शाॅप भी कहा जा रहा है। जहाँ यात्री एक जगह पर टिकट लेकर अपने गंतव्य स्थानों तल जा सकता है। इस योजना पर दिल्ली विकास प्राधीकरण, दिल्ली परिवहन विभाग समेत बिभिन्न एजेंसियां काम कर रही हैं।

इस सुविधा से अब किसी व्यक्तिखो कश्मीरी गेट से एयरपोर्ट जाने के लिए स्टेशन से बाहर नहीं निकलना होगा। इस योजना का कुछ काम पूरा हो चुका है जिसके तहत कश्मीरी गेट पर ही मेट्रो और बस स्टेशन पर ऑटो-टैक्सी स्टैंड तैयार किया जा चुका है।

वन स्टाॅप शाॅप योजना के अंदर दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरी गेट, सराय काले खां, द्वारका सेक्टर 22 और नरेला में ट्रांसपोर्ट हब बनाया जाएगा।

Leave a comment