Stella Buzz Electronic Scooter

मार्केट मे लॉंच हुआ बेस्ट फिचर्स और तगड़े रेंज वाला EV Scooter

Stella Buzz Electronic Scooter: पेट्रोल डीजल की भारी कीमतों के बाद भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की भरपूर मांग बढ़ी है। ज्यादा मांग और कम सप्लाय के कारण अभी के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें भी आसमानों मे घूम रही है। हालाँकि फिर भी पेट्रोल और डीजल वाले स्कूटर के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना अच्छा होता है। इसी मांग को देखते हुए भारतीय बाजार मे कई बड़ी कंपनियां और नए नए स्टार्ट अप तगड़े फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रहे है।

Stella Buzz Electronic Scooter Price

कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वीइकल स्टार्टअप स्टेला मोटो ने अपना सबसे पहला और तगड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर बज(Buzz) लॉन्च किया है। जैदका समूह के स्वामित्व वाली इलेक्ट्रिक वीइकल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी ने Stella Buzz को 95 हजार की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

Stella Buzz चार कलर ऑप्शन मे उपलब्ध है। जिनमें ग्रे, ब्लू, ब्राउन और रेड शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल की वारंटी भी देती है।

Stella Buzz Electronic Scooter Features

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे मॉडर्न तकनीकी वाला यूनीक डिजाइन के साथ ही आकर्षक हेडलाइट, LED बैकलाइट और अलोय व्हील दिए गए है। Stella buzz मे ए-ग्रेड लिथियम आयरन-फॉस्फेट बैट्री मिलती है जो कि, भारत के जलवायु के अनुसार बनाई गई है।

Stella Buzz Electronic Scooter एक बार फुल चार्ज होने के बाद 90 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए इसमें हाई एफिशिएंसी 2kW रियर हब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है। खराब रास्तो मे आसानी के लिए 180mm का बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

Stella Buzz Electronic Scooter Digital Features

बीते दिनों कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मे बैट्री द्वारा आग पकड़ लेने से दुर्घटना देखने को मिली है। Stella Buzz मे कंपनी द्वारा बैट्री पैक मे कुल 4 टेंपरेचर सेंसर का उपयोग किया गया है। जो कि बैट्री हेल्थ को बढ़ाता है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment