दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने औद्योगिक क्षेत्रों में विकास कार्यों के लेकर एक अहम बैठक की। इस बैठक में दिल्ली सरकार द्वारा औद्योगिक विकास को बढावा देने की बात कही गई। इस बैठक में अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्रों के विकास कार्य को लेकर मुख्यमंत्रीको रिपोर्ट दी।

इस बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं उन्हें तय समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता औद्योगिक क्षेत्र के विकास की है जिसमें लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

इस बैठक में दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं ढांचागत विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग मंत्री सतेंद्र जैन भी मौजूद थे। बैठक में अधिकारियों ने मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र के 85 फीसदी विकास कार्य पूरा होने की बात कही। वहीं शेष कार्यों को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a comment