Image

दिल्ली में एक कोरोना वौरियर फार्मासिस्ट राजेश भारद्वाज की कोरोना से मौत हो गई है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने राजेश के परीवार को 1 करोड़ की सहायक राशी प्रदान की है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार शाम 5:16 बजे ट्वीट कर दी है।

Image

उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, “दिल्ली में फार्मासिस्ट के तौर पर तैनात हमारे कोरोना वॉरिअर श्री राजेश भारद्वाज जी का हाल ही में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। आज उनके परिवार से मिलकर 1 करोड़ रुपये की सहायक राशी दी। उम्मीद करता हूं कि, इस राशी से परिवार को थोड़ी मदद जरूर मिलेगी।”

 

 

बता दें कि दिल्ली में कोरोना से जान गवांने वाले स्वास्थ्य कर्मी और  डॉक्टरों के परिवार को दिल्ली सरकार द्वारा 1 करोड़ की सहायक राशी दी जाती है। दिल्ली सरकार अब तक कई कोरोना योद्धाओं के परिवार को ये सहायक राशी दे चुकी है।

Image

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment