प्रस्ताव भेजा पर अब दिल्ली सरकार नहीं करेगी बाज़ार बंद

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बाजार बंद होने के कयास लगाए जा रहें थे। इस बाबत दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया था। लेकिन इसका पूरजोड़ विरोध होता देख मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बाजार प्रतिनिधियों के साथ बात कर यह साफ़ कर दिया है कि दिल्ली बाज़ारों में lockdown नहीं लगाया जाएगा। हालांकि अगर किसी दुकान में अगर कोई कोरोना पॉजिटिव हो जाता है तो उस दुकान को बंद कर दिया जा रहा है। उनके परिवार को भी दुकान खोलने की इजाज़त नहीं है। बाजारों में भी बनाए जा रहे कंटेनमेंट जोन।

 

व्यापारियों से सहयोग की गुज़ारिश

लेकिन इस छूट के साथ उन्होंने कोरोना के रोकधाम के लिए सरकार ने शर्त भी रख दी है या यूँ कहें कि सरकार ने व्यापारियों से सहयोग की गुज़ारिश की है। जिसका मान रखते हुए व्यापारियों ने हामी भर दी है और हर संभव मदद का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि व्यापारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बाजार में उचित सामाजिक दूरी का पालन हो। बिना मास्क के आए खरीददारों को फ्री में मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराना होगा। साथ ही सभी राजनीतिक दलों को भी फ्री मास्क बाँटने का अनुरोध किया गया है।

Leave a comment